नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल से दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर जाएंगे जिस दौरान वह लिंगायत और दलित समुदाय से जुड़े मठों का दौरा करेंगे। भाजपा ने बयान जारी कर बताया कि मठों का दौरा करने के अलावा शाह किसानों और व्यवसायियों की सभा को भी संबोधित करेंगे, एक रोडशो निकालेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सिद्धारमैया सरकार द्वारा लिंगायतों को अल्पसंख्यकधार्मिक समुदाय का दर्जा देने केनिर्णय के बाद शाह का पवित्र स्थलों का दौरा करने और गुरुओं से मुलाकात करने को इस संदर्भ में देखा जा रहा है कि समुदाय अब भी भाजपा का समर्थन कर रहा है।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस सरकार का निर्णय भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाना है। भाजपा ने बी एस येदियुरप्पा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
बयान में कहा गया है कि शाह कल सिद्धगंगा मठ जाएंगे और वहां के संत का आशीर्वाद लेंगे। वह मंगलवार को मदारा चेन्नैया मठ जाएंगे जो परंपरागत रूप से दलितों से जुड़ा हुआ है। वह बेक्किनकल, सिरगेरे और मुरुगा सहित कई मठों का दौरा करेंगे।
भाजपा का प्रयास है कि वह कांग्रेस को इस बड़े राज्य से सत्ता से बेदखल करे।