नई दिल्ली: चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 7 दिन के प्रवास पर बिहार पहुंच चुके भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज बेगूसराय में रैली कर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शाह ने इस रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू और नीतीश पर झूठी अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया। शाह ने यहां पर राहुल गांधी को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा ''राहुल बाबा हमारी सरकार में किसी हेमराज का सिर काटकर ले जाने का किसी का साहस नहीं, अगर किसी ने हिम्मत भी की तो हमारी सेना बर्मा के बॉर्डर में घुसकर ठोंक कर आती है, ये मोदी की सरकार है।''
शाह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार झूठी अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, “आप लोग गांवों में जाकर लोगों को यह विश्वास दिलाएं कि हम लोग आरक्षण के पक्षधर हैं इसके विरोधी नहीं।” उन्होंने कहा कि राज्य का विकास तभी होगा जब राज्य में बिहार की सरकार आएगी। शाह ने कहा कि लालू और नीतीश की जोड़ी बिहार को आगे नहीं ले जा सकती है, हम ही बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। शाह ने यहां पर इस बात का जिक्र किया कि हमने म्यांमार में घुसकर आतंकियों को मारा था। गौरतलब है कि बिहार में अपने बेहतर बूथ मेनेजमेंट की स्किल को फिर से साबित करने के इरादे से शाह बिहार पहुंचकर भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने को जी जान से जुट गए हैं। आपको बता दें कि बिहार में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 5 चरण में चुनाव होने हैं।
शाह बोले बिहार चारा चोर के नाम से जाना जाता है-
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार को लोग आज चारा चोर लालू यादव के नाम से जानते हैं। शाह ने यहां पर नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि नीतीश के राज में भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान होता है। शाह बोले कि जहां कहीं भी भाजपा सरकार है वहां विकास हुआ है और उन्होंने जनता से सीधा सवाल पूछा कि जनता को अपराध, भ्रष्टाचार चाहिए या विकास?