Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मणिशंकर के 'जिन्ना' प्रेम पर भड़के शाह, बोले- 'समझ नहीं आता चुनाव में कांग्रेस पाक को क्यों शामिल करती है'

मणिशंकर के 'जिन्ना' प्रेम पर भड़के शाह, बोले- 'समझ नहीं आता चुनाव में कांग्रेस पाक को क्यों शामिल करती है'

शाह ने पाकिस्तान सरकार द्वारा शुक्रवार को टीपू सुल्तान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने और मणिशंकर अय्यर की ओर से पड़ोसी देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की कथित सराहना का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया...

Edited by: India TV News Desk
Updated : May 06, 2018 7:07 IST
amit shah
amit shah

नई दिल्ली: भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कल कांग्रेस से भारत की घरेलू राजनीति में दूसरे देशों को नहीं शामिल करने को कहा। उन्होंने हैरानी जताई कि पार्टी ऐसे मामलों में पाकिस्तान को क्यों शामिल करती है।

शाह ने पाकिस्तान सरकार द्वारा शुक्रवार को टीपू सुल्तान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने और मणिशंकर अय्यर की ओर से पड़ोसी देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की कथित सराहना का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस और पाकिस्तान में गजब की टेलीपैथी है। कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिनकी जयंती कांग्रेस ने धूमधाम से मनाई थी और आज श्री मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की सराहना की। गुजरात हो या कर्नाटक का चुनाव, मुझे समझ नहीं आता कांग्रेस पाकिस्तान को क्यों शामिल करती है।’’

शाह ने अपने ट्वीट में पिछले साल गुजरात चुनावों के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक का भी संदर्भ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव के दौरान हमने देखा कि भाजपा को हराने के लिए पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ किस तरह रात्रि भोज बैठक हुई और अब टीपू सुल्तान तथा जिन्ना के लिए आपसी प्यार देखिए। मैं कांग्रेस से हमारी घरेलू राजनीति में दूसरे देशों को शामिल नहीं करने की अपील करता हूं। शिष्ट और सकारात्मक संवाद बनाइए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement