Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात से पहले कांग्रेस ने दिया यह बयान

अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात से पहले कांग्रेस ने दिया यह बयान

इससे पहले दिन में शिवसेना ने हाल में हुए उपचुनावों में भाजपा के हार झेलने के बाद शुरू किए इस संपर्क कार्यक्रम पर सवाल करते हुए कहा कि वह आगामी चुनाव अकेले लड़ेगी...

Edited by: India TV News Desk
Published on: June 06, 2018 17:44 IST
congress- India TV Hindi
congress

मुंबई: कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच आज निर्धारित बैठक से पहले उनपर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘‘राजनीतिक समझौता’’ करने के लक्ष्य से यह बैठक की जा रही है।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने दोनों दलों के बीच तकरार की खबरों को तवज्जो ना देते हुए कहा कि शिवसेना भाजपा के साथ संबंध नहीं तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना भाजपा से बेहतर सौदेबाजी के लिए दबाव की रणनीति के रूप में उसपर लगातार हमले करती है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं के बीच बैठक का लक्ष्य कुछ और नहीं बल्कि राजनीतिक समझौता करना है। शिवसेना भाजपा के साथ संबंध नहीं तोड़ेगी।’’

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने हाल में अपने गठबंधन सहयोगी भाजपा पर हमला करते हुए उसे अपना ‘‘सबसे बड़ा राजनीतिक शत्रु’’ बताया था। शाह भाजपा के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत आज उद्धव से मिलेंगे। इस अभियान का लक्ष्य नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करना और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए समर्थन जुटाना है।

इससे पहले दिन में शिवसेना ने हाल में हुए उपचुनावों में भाजपा के हार झेलने के बाद शुरू किए इस संपर्क कार्यक्रम पर सवाल करते हुए कहा कि वह आगामी चुनाव अकेले लड़ेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement