नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर आरोप लगाया है। अमित शाह ने कहा कि ममता बैनर्जी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का गला घोंटा है। अमित शाह ने कहा की पश्चिम बंगाल में हिंदू त्यौहारों के दौरान प्रतिबंध लगाना एक ट्रेंड बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को लेकर राज्य की जनता में आक्रोश है और बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है।
अमित शाह ने कहा कि कुचबिहार यात्रा रद्द नहीं स्थगित हुई है और वे खुद यात्रा के लिए बंगाल जाएंगे, उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव के बाद ममता बनर्जी की नींद उडी हुई है इसीलिए उन्होंने 'गणतंत्र बचाओ यात्रा' को रोकने का निर्णय किया है
अमित शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर 7 साल जिस तरह से तृणमूल का कुशासन चला है इसके खिलाफ भाजपा ने हर मंडल और जिले में आवाज़ उठाई है उससे ममता बनर्जी डरी हुई है, भाजपा के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के दमन से डरते नहीं है। बंगाल के अंदर अच्छा शासन लाने के लिए हम कटिबद्ध है, बंगाल के अंदर साल साल जिस तरह से तृणमूल का कुसाशन चला है इसके खिलाफ भाजपा ने हर मंडल और जिले में आवाज़ उठाई है उससे ममता बनर्जी डरी हुई है
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रवार को यहां से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम था। पार्टी ने शाह की प्रस्तावित रैली और रथयात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है। भाजपा ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश का इंतजार करेगी। उच्च न्यायालय ने दोपहर 12:30 बजे भाजपा की अपील पर सुनवाई करने को कहा था।