Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गांधी परिवार की 5 पुश्तें भी सावरकर की बराबरी नहीं कर सकतीं: अमित मालवीय

गांधी परिवार की 5 पुश्तें भी सावरकर की बराबरी नहीं कर सकतीं: अमित मालवीय

राहुल गांधी ने जब अपना नाम 'राहुल सावरकर' न होने की बात कहकर निशाना साधा तो बीजेपी हमलावर हो उठी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 15, 2019 7:41 IST
Amit Malviya, Amit Malviya BJP, Amit Malviya Rahul Gandhi, Rahul Gandhi- India TV Hindi
BJP's Amit Malviya slams Rahul Gandhi over his 'Veer Savarkar' remark | PTI File

नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव के बाद एक बार फिर सावरकर का मुद्दा उठ खड़ा हुआ है। नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में राहुल गांधी के बयान कि ‘मैं सावरकर नहीं हूं कि माफी मांग लूं’ पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जोरदार हमला बोला है। बीजेपी की आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा, ‘नेहरू-गांधी परिवार की 5 पीढ़ियां भी उनकी (सावरकर) विरासत की बराबरी नहीं कर सकतीं।’

दरअसल, गुरुवार को झारखंड की एक रैली में राहुल गांधी ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया, अब आप जहां भी देखो, मेक इन इंडिया..रेप इन इंडिया है।’ राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने माफी की मांग की। रामलीला मैदान की रैली में बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल ने कहा, ‘बीजेपी ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता माफी मांगेगा।’

राहुल गांधी ने जब अपना नाम 'राहुल सावरकर' न होने की बात कहकर निशाना साधा तो बीजेपी हमलावर हो उठी। मालवीय ने एक ट्वीट कर जहां राहुल गांधी सहित नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोला, वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने इस मसले पर शिवसेना पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही हैं, वह कभी 'राहुल सावरकर' नहीं बन सकते। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘अब शिवसेना के बयान का इंतजार है कि क्या वह राहुल गांधी के इस बयान का बचाव करेगी, जिसमें उन्होंने कहा- वीर सावरकर कायर थे, जो उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement