नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव के बाद एक बार फिर सावरकर का मुद्दा उठ खड़ा हुआ है। नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में राहुल गांधी के बयान कि ‘मैं सावरकर नहीं हूं कि माफी मांग लूं’ पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जोरदार हमला बोला है। बीजेपी की आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा, ‘नेहरू-गांधी परिवार की 5 पीढ़ियां भी उनकी (सावरकर) विरासत की बराबरी नहीं कर सकतीं।’
दरअसल, गुरुवार को झारखंड की एक रैली में राहुल गांधी ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया, अब आप जहां भी देखो, मेक इन इंडिया..रेप इन इंडिया है।’ राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने माफी की मांग की। रामलीला मैदान की रैली में बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल ने कहा, ‘बीजेपी ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता माफी मांगेगा।’
राहुल गांधी ने जब अपना नाम 'राहुल सावरकर' न होने की बात कहकर निशाना साधा तो बीजेपी हमलावर हो उठी। मालवीय ने एक ट्वीट कर जहां राहुल गांधी सहित नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोला, वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने इस मसले पर शिवसेना पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही हैं, वह कभी 'राहुल सावरकर' नहीं बन सकते। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘अब शिवसेना के बयान का इंतजार है कि क्या वह राहुल गांधी के इस बयान का बचाव करेगी, जिसमें उन्होंने कहा- वीर सावरकर कायर थे, जो उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी।’