Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सिद्धू के 2 सलाहकारों को सीएम अमरिंदर की फटकार, कश्मीर और पाकिस्तान के मुद्दों पर न बोलने को कहा

सिद्धू के 2 सलाहकारों को सीएम अमरिंदर की फटकार, कश्मीर और पाकिस्तान के मुद्दों पर न बोलने को कहा

नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर अलग देश है और इस पर भारत और पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस बयान के बाद विरोधियों समेत कांग्रेस के नेताओं ने भी माली पर निशाना साधा था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 24, 2021 14:26 IST

चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर सियासी घमासान तेज होता दिखाई दे रहा है। पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के आक्रामक तेवर और उनके दो सलाहकारों मालविंदर सिंह और डा. प्‍यारेलाल गर्ग की विवादित टिप्‍पणियों को लेकर पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कड़ा रुख दिखाया है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इन टिप्‍पणियों पर दोनों सलाहकारों को कड़ी चेतावनी दी है।

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार कश्मीर और पाकिस्तान के मुद्दों पर न बोलें, इन मुद्दों पर कुछ भी बोलना देश के लिए खतरनाक है और इससे अस्थिरता के हालात पैदा हो सकते हैं। पंजाब सरकार ने इस पूरे मामले पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के सलाहकारों को चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि यह देश की शांति और स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक है। पंजाब सरकार ने ये भी कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सलाहकारों से कहा है कि वे पीपीसीसी अध्यक्ष को सलाह देते रहें और उन मामलों पर न बोलें जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से कम या कोई जानकारी नहीं है और उनकी टिप्पणियों से निकलने वाले अर्थ की कोई समझ नहीं है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कश्‍मीर को लेकर विवादित पोस्‍ट किया था। उन्‍होंने कहा था कि कश्‍मीर अलग देश है और इस पर भारत और पाकिस्‍तान ने अवैध कब्‍जा कर रखा है। इस बयान के बाद विरोधियों समेत कांग्रेस के नेताओं ने भी माली पर निशाना साधा था, वहीं, सिद्धू के दूसरे सलाहकार डॉ. प्यारे लाल गर्ग ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पाकिस्तान की आलोचना करने को लेकर सवाल उठाए थे। गर्ग ने कहा था कि अमरिंदर सिंह का पाकिस्तान की आलोचना करना पंजाब के हित में नहीं है। इस पर अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सिद्धू के सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ज़मीनी हकीकत से दूर हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement