नई दिल्ली: जाने-माने राजनेता और राज्यासभा सांसद अमर सिंह का आज सिंगापुर में निधन हो गया। पिछले 6 महीने से उनका इलाज चल रहा था। अमर सिंह के निधन की खबर से राजनीतिक जगत के साथ-साथ बॉलीवुड और उद्योग जगत भी शोकाकुल है। अमर सिंह का बॉलीवुड स्टारों और उद्योगपतियों से करीबी रिश्ते थे। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी काफी करीबी दोस्ती थी। खुद अमिताभ ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया कि अमर सिंह ने बहुत मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। हालांकि इस रिश्ते में बीच-बीच में खटास भी आई लेकिन फिर दोनों ने मिलकर अपनी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की। अमर सिंह ने सिंगापुर के अस्पताल से इलाज के दौरान अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी थी। अमर सिंह ने कहा था-' अमितजी मुझसे उम्र में बड़े हैं इसलिए उनके प्रति मुझे नरमी रखनी चाहिए थी और जो कटुवचन मैंने बोला है, उसके लिए खेद भी प्रकट कर देना चाहिए।'
भारतीय राजनीति में चाणक्य कहे जानेवाले अमर सिंह की उत्तर प्रदेश सरकार में तूती बोलती थी। वहीं, उद्योगपति में अनिल अंबानी के साथ उनकी खास दोस्ती थी। हालांकि उनपर अंबानी परिवार में बंटवारा करवाने का भी आरोप लगा लेकिन इन आरोपों से इतर अमर सिंह और अनिल अंबानी ने अपनी दोस्ती बरकरार रखी। उत्तर प्रदेश में जब मुलायम सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी उस वक्त उन्होंने अनिल अंबानी को उत्तर प्रदेश के विकास के लिए समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ा।
देखिए, आप की अदालत में अमर सिंह