Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अलवर मॉब लिंचिंग: भाजपा का पलटवार, पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को कहा 'नफरत का सौदागर'

अलवर मॉब लिंचिंग: भाजपा का पलटवार, पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को कहा 'नफरत का सौदागर'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल को नफरत का सौदागर कहते हुए उन्हें हर बार अपराध होने पर खुशी से उछलना बंद करने की नसीहत दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 23, 2018 15:03 IST
Piyush Goel and Rahul Gandhi | PTI
Piyush Goel and Rahul Gandhi | PTI

नई दिल्ली: अलवर लिंचिंग मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर किए गए हमले पर भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल को नफरत का सौदागर कहते हुए उन्हें हर बार अपराध होने पर खुशी से उछलना बंद करने की नसीहत दी है। आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में अकबर खान नाम के एक शख्स की भीड़ ने गोतस्कर होने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं, इस मामले में पुलिस की कथित लापरवाही भी सामने आई है जिसने अकबर को अस्पताल पहुंचाने में काफी देर लगा दी थी।

राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'मिस्टर राहुल गांधी, हर बार अपराध होने पर खुशी से उछलना बंद कीजिए। सरकार ने पहले ही सख्त और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आप चुनावी लाभ के लिए समाज को बांटने का हरसंभव प्रयास करते हैं। बहुत हुआ। आप नफरत के सौदागर हैं।' इससे पहले राहुल ने ट्वीट किया था, ‘अलवर में पुलिस वालों ने मॉब लिन्चिंग के शिकार रकबर खान को महज 6 किलोमीटर स्थित अस्पताल पहुंचाने में 3 घंटे लगाए, जबकि पीड़ित मरणासन्न था। क्यों? उन्होंने रास्ते में टी-ब्रेक भी लिया। यह मोदी का क्रूर 'न्यू इंडिया' है, जहां मानवता की जगह नफरत ने ले ली है और लोगों को कुचला जा रहा है, मरने के लिए छोड़ा जा रहा है।’

वहीं, इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है जिसके बाद राजस्थान के गृह मंत्री ने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया है। प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने में देरी की। हम इन सूचनाओं की सत्यता की जांच कर रहे हैं और अगर यह सच पाई गई तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' आपको बता दें कि इस मसले पर राजनीति तेज हो गई है और विपक्ष पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement