Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अल्पेश ठाकोर बीजेपी में हो सकते हैं शामिल: सूत्र

अल्पेश ठाकोर बीजेपी में हो सकते हैं शामिल: सूत्र

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही अल्पेश ठाकोर के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा हो सकती है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 27, 2019 16:40 IST
Alpesh Thakor
Alpesh Thakor

नई दिल्ली: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही अल्पेश ठाकोर के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा हो सकती है। आपको बता दें कि अल्पेश कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे। हालांकि बाद में वे पार्टी से नराज चल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस की करारी हार के बाद उनका बीजेपी में जाना तय माना जा रहा है। 

अल्पेश ने राधनपुर सीट से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री शंकर चौधरी को हराया था। सूत्रों के मुताबिक अल्पेश विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे और रुपाणी सरकार में मंत्री बनेंगे। बताया जाता है कि कांग्रेस से निकलने के बाद से अल्पेश बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में  गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल सकी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement