नई दिल्ली: दिल्ली में AAP नेता अलका लाम्बा पर हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। CCTV तस्वीरों में अलका लाम्बा खुद उसी दुकान पर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रही हैं, जहां के एक कर्मचारी पर उन्होंने पत्थर फेंक कर सिर लहूलुहान कर देने का आरोप लगाया था।
दुकान मालिक का दावा खुद तोड़ फोड़ कर रहीं थी अलका लांबा
दुकान के मालिक पवन कुमार शर्मा ने CCTV फुटेज रिलीज कर अलका लाम्बा पर आरोप लगाया है कि वे ख़ुद दुकान पर तोड़फोड़ कर रही थीं। वे फुटेज में कैश मशीन गिराती हुई नज़र आ रही हैं। पवन का कहना है कि उनके भाई बीजेपी के विधायक हैं इसलिए अलका और उनके साथियों ने दुकान में तोड़फोड़ की।
अलका लांबा का दावा : पहली मंजिल से हुआ था हमला
अलका लांबा ने कहा था कि वे इस इलाके में नशा मुक्ति अभियान के लिये पहुंची थी, इसी दौरान उनपर दुकान की पहली मंज़िल से उनपर हमला हुआ। लेकिन दुकान के कर्मचारियों ने इस बात से इनकार किया कि दुकान से अलका लाम्बा पर हमला हुआ। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है दोनों तरफ से इस मामले में शिकायत लिखाई गई है।