Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जानें, अक्षय के साथ इंटरव्यू में रिटायरमेंट प्लान और ‘समाजवादियों’ पर क्या बोले PM मोदी

जानें, अक्षय के साथ इंटरव्यू में रिटायरमेंट प्लान और ‘समाजवादियों’ पर क्या बोले PM मोदी

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू में उनके जीवन से जुड़े तमाम सवाल पूछे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 24, 2019 12:58 IST
Akshay Kumar and PM Narendra Modi | ANI
Akshay Kumar and PM Narendra Modi | ANI

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू में उनके जीवन से जुड़े तमाम सवाल पूछे। इस इंटरव्यू की खास बात यह रही कि इसमें राजनीति को लेकर बात नहीं हुई। इस दौरान तमाम मौकों पर प्रधानमंत्री ने अपने जीवन से जुड़े ऐसे किस्से सुनाए, जो आज से पहले किसी को नहीं पता थे। अक्षय के एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने जहां अपना रिटायरमेंट प्लान बताया, वहीं समाजवादियों पर एक तंज भी कसा।

पीएम मोदी का पोस्ट रिटायरमेंट प्लान

पोस्ट-रिटायरमेंट प्लान के सवाल पर पीएम ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि रिटायर होने का बाद सबसे पहले मैं अपनी नींद बढ़ाने के बारे में सोचूंगा। उन्होंने जवाब दिया, ‘हमलोगों के इनर सर्कल की एक मीटिंग थी जिसमें अटल जी, आडवाणी जी, राजमाता सिंधिया जी, प्रमोद महाजन और सबसे छोटा मैं था। बातें चलीं कि रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे। यह सवाल मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा मुझे तो कुछ आता ही नहीं, इस बारे में सोचा नहीं। इसलिए कल्पना ही नहीं होती कि समय बिताने के लिए कुछ करना पड़ेगा। मुझे पक्का लगता है कि शरीर का कण-कण और समय के पल-पल किसी मिशन में लगाऊंगा।’

समाजवादियों पर यह बोले पीएम मोदी
वहीं, समाजवादियों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बहुत साल पहले मैं पुणे स्टेशन पर उतरा और RSS के दफ्तर की तरफ पैदल ही जाने लगा। एक ऑटोवाला भी धीरे-धीरे साथ चलता गया। करीब 100-200 मीटर के बाद मेरा ध्यान उस पर गया। उसने पूछा आप नहीं बैठोगे। मैंने कहा मैं पैदल जा रहा हूं। उसने पूछा आप समाजवादी हैं। मैंने कहा कि नहीं मैं अहमदाबादी हूं। मैंने पूछा समाजवादी क्यों? उसने कहा कि पुणे के समाजवादी लोग वह स्टेशन पर पब्लिक से सामने ऑटो में नहीं बैठते। दूर जाकर गुपचुप बैठ जाते हैं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement