Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'नहीं लूंगा बीजेपी की वैक्सीन' वाले बयान से पलटे अखिलेश, बोले नहीं किया अपमान

'नहीं लूंगा बीजेपी की वैक्सीन' वाले बयान से पलटे अखिलेश, बोले नहीं किया अपमान

कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यू टर्न ले लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 04, 2021 15:01 IST
Akhilesh Yadav- India TV Hindi
Akhilesh Yadav

कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यू टर्न ले लिया है। शनिवार को दिए अपने बीजेपी वैक्सीन वाले बयान पर राजनीति जगत और ट्विटर पर फजीहत झेलने के बाद अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर सफाई दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने वैज्ञानिकों का अपमान नहीं किया। सरकार को वैक्सीन पर हर कंफ्यूजन दूर करना चाहिए। 

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताते हुए कहा था कि मैं यह वैक्सीन नहीं लगवाउंगा। हालांकि रविवार सुबह ही अखिलेश ने ट्विटर पर अपने पिछले बयान को लेकर सफाई दी। सा​थ ही आरोपों की अगली कड़ी में अखिलेश ने सरकार से गरीबों को वैक्सीन लगाए जाने की तारीख पूछ डाली। 

अखिलेश ने ​ट्वीट कर लिखा, 

उन्होंने लिखा, 'कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे। यह लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख घोषित हो।'

भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं

शनिवार को अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि वह फिलहाल कोरोना की वैक्‍सीन नहीं लगवाएंगे, क्‍योंकि उन्‍हे बीजेपी की वैक्‍सीन पर भरोसा नहीं है। 

शनिवार को एसपी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 

'फिलहाल मैं टीका नहीं लगवा रहा हूं। मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते।'

'वैज्ञानिकों पर भरोसा'

ट्विटर पर बयान सामने आते ही जैसी ही लोगों ने हमला बोला, वैसे ही अखिलेश ने सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement