लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने सैकड़ों लोगों के सामने CM अखिलेश यादव को फटकार लगाई है। दरअसल, लखनऊ में जनेश्वर मिश्र की जयंती पर मुलायम सिंह अपने भाषण के दौरान अखिलेश के बात करने से नाराज हो गए। मुलायम ने कहा कि, 'अखिलेश के कामों का यही हाल रहा तो कोई मंत्री चुनाव नहीं जीत पाएगा।'
मुलायम सिंह ने अखिलेश को डांट लगाते हुए कहा कि, 'आप लोग संभल जाइए। देखिए केंद्र सरकार को। आप बातों में लगे हैं।'
मुलायम सिंह ने कहा कि, 'जहां तक मुझे लोगों से जानकारी मिली है, बड़ी संख्या में मंत्रियों को 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ेगा। अब भी समय है, आप लोग एसी कमरों से बाहर निकलिये और लोगों तक सरकार के कार्यो को पहुंचाइये।''
उन्होंने कहा कि, 'अगर आप अपने अंदर नहीं झांकेंगे तो हम आगे कैसे कामयाब होंगे। जब हमने पार्टी बनायी थी तब कड़ी मेहनत के बल पर हम सिर्फ 11 महीने के अंदर सरकार बनाने में सफल हो गये थे।'
ये मुलायम सिंह की राजनीति कम और उनका डर ज्यादा है। मुलायम सिंह को लगता है कि सरकार ने समाजवादी पेंशन दिया तो क्या हुआ, किसानों को मुआवजा दिया तो क्या हुआ, नौजवानों को लैपटॉप दिया तो क्या हुआ, लड़कियों को साइकिल दी तो क्या हुआ। काम जनता तक ना पहुंचे और नाम ना हो। तो सारी सियासत बेकार है। इसलिए लोकसभा चुनाव में पिटे मुलायम कोई जोखिम नहीं चाहते। उन्हें अंदाजा है कि अगर इस बार बीजेपी ने बाजी मार ली तो अखिलेश से पहले उनकी सियासत निपट जाएगी।