Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नोएडा दौरे को लेकर अखिलेश ने CM योगी को डराया, कह दी यह बड़ी बात

नोएडा दौरे को लेकर अखिलेश ने CM योगी को डराया, कह दी यह बड़ी बात

अखिलेश ने कहा, कभी-कभी भगवान भी अच्छा काम करता है। हमें नोएडा मेट्रो के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 07, 2018 16:26 IST
akhilesh yadav
akhilesh yadav

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंधविश्वास को तोड़ते हुए नोएडा जाने वाल सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा, 'कभी-कभी भगवान भी अच्छा काम करता है। हमें नोएडा मेट्रो के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया। हालांकि, सीएम साहब नोएडा गए तो लेकिन हमने तस्वीर में देखा कि ना वो बटन दबा सके ना मेट्रो को हरी झंडी दिखा पाए। हम तो यही कहेंगे कि नोएडा जाने पर यही होता है और अभी नोएडा का असर दिखना बाकी है।'

पूर्व सीएम ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही। बता दें कि अब तक यह माना जाता रहा है कि यूपी का जो भी मुख्यमंत्री नोएडा आता है, वह दूसरी बार सीएम की कुर्सी नहीं बचा पाता है। और यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से यूपी के मुख्यमंत्री नोएडा दौरे से बचते रहे है। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को तोड़ा और मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर नोएडा आए। पीएम मोदी ने भी उनके इस कदम की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की थी।

अखिलेश ने समाजवादी पेंशन की रोक पर भी ली चुटकी

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश ने समाजवादी पेंशन की रोक पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हमारे ही कामों को अपना बना रही है, खुद कुछ नहीं कर रही। सठियांव चीनी मिल का काम हमने ही शुरू किया था। किसानों को गन्ने की कीमत नहीं मिली, धान की कीमत नहीं मिली और आलू बर्बाद हो गया। पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया, किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

'इस बार तो दोनों लोग नोएडा गए हैं, इसका असर भी दिखेगा'

अखिलेश ने योगी के नोएडा आने पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो नोएडा जाने का असर दिखना बाकी है और इस बार तो दोनों लोग नोएडा गए हैं, इसका असर भी दिखेगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास बजट नहीं है, काम हो नहीं रहा। यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज बना रहे थे वो भी नहीं बना पाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement