Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बदरुद्दीन अजमल का विधायक BJP में शामिल, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ज्वाइन कराई पार्टी

बदरुद्दीन अजमल का विधायक BJP में शामिल, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ज्वाइन कराई पार्टी

उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी ज्वॉइन कराई। इससे पहले फणीधर तालुकदार ने सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 02, 2021 13:16 IST
बदरुद्दीन अजमल का विधायक BJP में शामिल, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ज्वाइन कराई पार्टी
Image Source : TWITTER/ANI बदरुद्दीन अजमल का विधायक BJP में शामिल, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ज्वाइन कराई पार्टी

गुवाहाटी: असम की राजनीति में अहम स्थान रखने वाली बदरूद्दीन अजमल की पार्टी AIDUF को बड़ा झटका लगा है। भबानीपुर से AIDUF के विधायक फनीधर तालुकदार बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी ज्वॉइन कराई। इससे पहले फणीधर तालुकदार ने सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी। उन्हें हेमंत बिस्वा सरमा ने पार्टी ज्वाइन करने को कहा था। 

https://twitter.com/ANI/status/1432960565165666307

फणीधर तालुकदार ने कहा कि मैंने सीएम के साथ करने के लिए AIUDF को छोड़ा है।  AIUDF के साथ कोई समस्या नहीं थी लेकिन उम्मीद है कि वे सरकार का हिस्सा होंगे और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर काम कर पाएंगे। फणीधर ने कहा-मैं कब तक विपक्ष में रहूंगा और इससे मेरे क्षेत्र के लोगों को क्या लाभ मिलेगा? इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement