नई दिल्ली: गुजरात के राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से वोटिंग जारी है जहां शंकर सिंह वाघेला ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में वोट दिया और कांग्रेस की हार तय बताई। राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष का पद छोड़कर कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले वाघेला ने साफ़ तौर पर कांग्रेस की हार की बात कही है। उन्होंने कहा, ''जब कांग्रेस जीतने वाली ही नहीं है, तो वोट बिना मतलब कांग्रेस को देने का मतलब नहीं था। मैंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया।'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अहमद पटेल को वोट न देने का अफसोस है। ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला
उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति है उसमें कांग्रेस के पास 40 वोट भी नहीं है। 44 वोट पक्के बता रहे थे उसमें भी संशय है। अहमद भाई की मर्यादा के साथ पार्टी को ऐसा मज़ाक नहीं करना चाहिए था।'' उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के तीनों उम्मीदवार इस चुनाव में जीतेंगे।
बता दें कि गुजरात के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव और प्रभावशाली नेता अहमद पटेल समेत अन्य के भविष्य का फैसला होना है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने यहां तीन राज्यसभा सीटों के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत को उतारा है। राजपूत हाल तक सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक थे। शाह और ईरानी का उच्च सदन में पहुंचना तय माना जा रहा है लेकिन राजपूत को जिताने और पटेल को हराने के लिए बीजेपी को अतिरिक्त वोट हासिल करने होंगे।