Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अहमद पटेल ने राहुल को दिया भरोसा, गुजरात में लड़ाई जारी रहेगी

अहमद पटेल ने राहुल को दिया भरोसा, गुजरात में लड़ाई जारी रहेगी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पार्टी राज्यसभा चुनाव में गुजरात से अपनी जीत के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि गुजरात विधानसभा चुनाव तक इसी जोश के साथ लड़ाई जारी रखेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 10, 2017 0:05 IST
Ahmed patel
Image Source : PTI Ahmed patel

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पार्टी राज्यसभा चुनाव में गुजरात से अपनी जीत के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि गुजरात विधानसभा चुनाव तक इसी जोश के साथ लड़ाई जारी रखेंगे। पटेल ने गुजरात के लोगों को, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी को और खुद को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर पर राहुल को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, "मैंने राहुलजी को भरोसा दिलाया है कि हम इस लड़ाई को विधानसभा चुनाव तक इसी उत्साह के साथ जारी रखेंगे।" पटेल को कुल 44 वोट मिले थे। उन्हें जीतने के लिए इतने ही मतों की जरूरत थी। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बलवंतसिंह राजपूत को पराजित किया। भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि निर्वाचन आयोग पहुंच गए थे। गहमागहमी के बीच आयोग ने बुधवार रात 1.36 बजे पटेल की जीत का ऐलान किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement