नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम, गोपाल राय, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद रामलीला मैदान में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद चाहते हैं।
‘केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे’
शपथ ग्रहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने किसी का भी काम करने में कोई भेदभाव नहीं किया। सब मेरे परिवार में शामिल हैं। अगर कोई भी काम हो आप मेरे पास आ सकते हैं मैं सबका काम करूंगा। मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। चुनाव में राजनीति तो होती ही है। हमारे विरोधियों ने हमको जो कुछ बोला, हमने उनको माफ कर दिया है। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। मैं दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद चाहता हूं।’
‘आपका बेटा दोबारा सीएम बन गया’
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘यह एक-एक भाई, बहन, युवा और विद्यार्थी की जीता है। हर दिल्ली वाले की जीत है। पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह से हम लोग एक-एक विद्यालय और परिवार में खुशहाली ला सकें। आपका बेटा दोबारा सीएम बन गया अब चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ लोगों ने AAP को वोट दिया, कुछ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, कुछ लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया। आज से मैं सबका मुख्यमंत्री हूं।’