Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लालू के पुत्रों की उम्र पर उठा विवाद, भाजपा बोली जांच हो

लालू के पुत्रों की उम्र पर उठा विवाद, भाजपा बोली जांच हो

पटना: भाजपा ने निर्वाचन आयोग से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्रों के हलफनामें में दर्शाई गई उनकी उम्र में विसंगति की जांच का आग्रह किया है। लालू के बड़े

India TV News Desk
Published on: October 06, 2015 16:53 IST
लालू के पुत्रों की...- India TV Hindi
लालू के पुत्रों की उम्र पर विवाद, भाजपा बोली जांच हो

पटना: भाजपा ने निर्वाचन आयोग से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्रों के हलफनामें में दर्शाई गई उनकी उम्र में विसंगति की जांच का आग्रह किया है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र से कल भरे गए नामांकन पत्र में अपनी आयु 25 वर्ष दर्शाई है जिसके बाद लालू के दोनों पुत्रों की आयु को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। इससे पहले उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने गत तीन अक्टूबर को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से भरे गए अपने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 26 वर्ष दर्शाई थी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने निर्वाचन आयोग से इस मामले का संग्यान लेने और इस मामले में उत्पन्न विसंगति की जांच कराने की मांग की। तेजस्वी जिन्होंने अपने हलफनामें में स्वयं को दिल्ली के आर के पुरम स्थित डीएवी स्कूल से 9वीं कक्षा उत्तीर्ण बताया है, के बारे में पाण्डेय ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि तेजस्वी ने आगे की भी शिक्षा पाई है और 10वीं के बोर्ड प्रमाण पत्र को हलफनामें में दर्शाए जाने पर उनकी असली उम्र के बारे में पता चल जाएगा। भाजपा के बिहार प्रभारी भुपेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे अपने घर को ठीक नहीं रख सके तो फिर राज्य का क्या ख्याल रख पाएंगे। दूसरी तरफ भाजपा की सहयोगी पार्टी लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि राजद शासनकाल के दौरान जंगलराज इसतरह प्रभावी था कि वे अपनी इच्छा से अपनी आयु निबंधित कराया करते थे।

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से तेजस्वी के 25 साल से कम उम्र का प्रतीत होने की संभावना जताते कहा कि उनके बड़े पुत्र की उम्र 25 साल है। भाजपा के इसको लेकर किए जा रहे हो-हल्ले को लालू ने फिजुल का विवाद बताते हुए कहा कि उनके पुत्रों ने अपने-अपने हलफनामें में अपने चुनाव पहचान पत्र में दर्ज उम्र को ही दर्शाया है जो कि अंतिम होता है। तेजस्वी ने कहा कि प्रत्याशियों को हलफनामें में अपने चुनाव पहचान पत्र में दर्ज अपनी आयु को दर्शाना पडता है। चुनाव पहचान पत्र में त्रुटि हो सकती है। इसको क्यों तूल दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरे अपने दोनों पुत्रों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए जाने के समय राजद प्रमुख लालू प्रसाद स्वयं उपस्थित थे। महुआ और राघोपुर विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जांच आगामी आठ अक्तूबर को की जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement