Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केरल की राजनीति में ‘खूनी’ दिन, बीजेपी और CPM के कार्यकर्ताओं की हत्या

केरल की राजनीति में ‘खूनी’ दिन, बीजेपी और CPM के कार्यकर्ताओं की हत्या

केरल में राजनीतिक हिंसा के लिहाज से पिछले कुछ समय से बनी हुई शांति भंग करते हुए कन्नूर के पास कुछ घंटों के अंतराल पर हुई अलग-अलग घटनाओं में CPM और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई...

Reported by: Bhasha
Published on: May 08, 2018 18:25 IST
Activists of CPM and RSS murdered in Kerala | PTI Representational- India TV Hindi
Activists of CPM and RSS murdered in Kerala | PTI Representational

कन्नूर: केरल में राजनीतिक हिंसा के लिहाज से पिछले कुछ समय से बनी हुई शांति भंग करते हुए कन्नूर के पास कुछ घंटों के अंतराल पर हुई अलग-अलग घटनाओं में CPM और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को माहे के पल्लूर इलाके में CPM नेता एवं माहे के पूर्व नगर पार्षद बाबू (42) की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। 8 लोगों के एक समूह ने पहले उनका पीछा किया और फिर उन पर हमला किया। हमलावरों के RSS एवं बीजेपी कार्यकता होने की बात कही जा रही है। घटना कल रात 9 बजे हुई। उन्होंने कहा कि बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

इसके बाद साफ तौर पर बदले की एक कार्रवाई में न्यू माहे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि RSS कार्यकर्ता शेमाज ऑटो चलाता था। सोमवार रात ऑटो से बाहर खींचकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना बाबू की हत्या के 30 मिनट के अंदर हुई। उन्होंने बताया कि कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हमलावरों का पता लगाया जा रहा है। न्यू माहे इलाका कन्नूर थाना क्षेत्र में आता है जबकि माहे इलाका संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी का हिस्सा है। पुलिस ने बताया कि CPM के स्थानीय नेता बाबू पर कल रात हुए हमले के कुछ ही घंटों बाद शेमाज पर हमला हुआ। उनका कहना है कि दोनों हत्याएं राजनीतिक रंजिश का परिणाम हैं। पुलिस का कहना है कि मामलों की जांच जारी है।

इस बीच भाजपा और CPM दोनों ने माहे और कन्नूर जिलों में हत्याओं के खिलाफ हड़ताल आहूत की है। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ये हत्याएं केरल के राजनीतिक रूप से संवेदनशील कन्नूर क्षेत्र में सत्तारूढ़ CPM और भाजपा एवं RSS कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक हिंसा पर 4 महीने से लगे विराम के बाद हुईं। दोनों दलों के नेताओं ने हत्याओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। CPM की कन्नूर जिला इकाई के सचिव पी जयराजन ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेता की हत्या ‘जानबूझकर एवं सुनियोचित तरीके’ से किया गया हमला थी और इसके पीछे की साजिश की जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS और भाजपा तनाव का माहौल पैदा कर रहे हैं।

CPM की केरल शाखा के सचिव के बालकृष्णन ने हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भगवा दल शांतिपूर्ण माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, भाजपा की केरल शाखा के अध्यक्ष के राजशेखरन ने कहा कि पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रही। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने दोनों हत्याओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement