नई दिल्ली: राफेल सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय पर इस तरह ‘बचकाना रवैया’ ठीक नहीं है। लोकसभा में सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर समझौता जिम्मेदार सरकारों के बीच और पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ।
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर इस तरह बात करना ठीक नहीं
राफेल सौदे को लेकर राहुल के बयान के जवाब में मोदी ने कहा कि यह दो जिम्मेदार सरकारों के बीच सौदा है, दो कारोबारी पार्टियों के बीच नहीं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर तो ‘‘यह बचकाना रवैया’’ नहीं अपनाएं। मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह की बात करना ठीक नहीं है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘नामदार के आगे तो मैं प्रार्थना ही कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा कि देश के सेनाध्यक्ष के बारे में टीका-टिप्पणी करना ठीक नहीं है। जो देश के लिये मर मिटने को तत्पर होते हैं, उनके बारे में इस तरह की बात करना ठीक नहीं है।
सर्जिकल स्ट्राइक जुमला कहना देश की सेना का आमपान है
सर्जिकल स्ट्राइक को ‘‘जुमला स्ट्राइक’’ कहने पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा ‘‘आपको अगर गाली देना है, तो मोदी तैयार है लेकिन देश के जवानों के पराक्रम पर प्रहार नहीं करें। सर्जिकल स्ट्राइक की तुलना जुमला स्ट्राइक से करना देश की सेना का आमपान है।’’ इससे पहले आज चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर इस सौदे को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया था जिसे सीतारमण ने खारिज कर दिया था।