Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PNB फर्जीवाड़ा: कांग्रेस नेता सिंघवी ने BJP नेताओं को दी मानहानि के दावे की चेतावनी

PNB फर्जीवाड़ा: कांग्रेस नेता सिंघवी ने BJP नेताओं को दी मानहानि के दावे की चेतावनी

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बयान में कहा, ‘बीजेपी/NDA की सस्ती राजनीति हास्यास्पद स्तर तक पहुंच चुकी है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 17, 2018 21:23 IST
Abhishek Manu Singhvi | PTI Photo
Abhishek Manu Singhvi | PTI Photo

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने 11,400 करोड़ रुपये की PNB बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के प्रमोटर मेहुल चौकसी से अपने परिवार के किसी तरह के संबंध होने की बात से शनिवार को इनकार कर दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर ‘सस्ती राजनीति’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘बीजेपी/NDA की सस्ती राजनीति हास्यास्पद स्तर तक पहुंच चुकी है। गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनियों से मेरी पत्नी, बेटों या मेरा किसी तरह का रिश्ता नहीं है।’

उन्होंने कहा कि कमला मिल्स की एक प्रॉपर्टी में नीरव मोदी ने किराए पर एक ऑफिस लिया था। सिंघवी ने कहा कि इस जगह का मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स के पास है, जिसमें मेरी पत्नी और बेटा डायरेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि अद्वैत होल्डिंग्स की परेल में कमर्शल प्रॉपर्टी है, जैसे कुछ और जगह है और इसे कई साल पहले फायरस्टोन ने किराए पर लिया था। सिंघवी ने कहा, 'न तो मेरे परिवार का और न ही अद्वैत होल्डिंग्स का मोदी और फायरस्टोन से कोई लेना-देना है। फायरस्टोन ने 2017 में कमला मिल्स वाली जगह को खाली कर दिया था।'

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी द्वारा संचालित फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल ने अद्वैत होल्डिंग्स की एक संपत्ति लीज पर ली थी, जिसमें कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी की पत्नी निदेशक हैं। सीतारमण ने आरोप लगाया, ‘अहम यह है कि फायस्टार डायमंड इंटरनेशनल ने परिसर का इस्तेमाल किया गया।’ जिसके जवाब में सिंघवी ने कहा, ‘ना ही अद्वैत और ना ही मेरे परिवार का मोदी या कंपनी के साथ कोई हित जुड़ा हुआ है। पिछले अगस्त में कंपनी ने संपत्ति छोड़ने का नोटिस दिया और दिसंबर 2017 में परेल कमला मिल्स परिसर को खाली कर दिया।’ 

सिंघवी ने कहा कि हमारा गीतांजलि कंपनी, फायरस्टार या नीरव मोदी के किसी भी अन्य कारोबार से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। सीतारमण और उनके साथियों को ‘दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से फर्जी’ आरोप लगाने के लिए दीवानी और आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करने की चेतावनी देते हुए सिंघवी ने कहा, ‘यह गैर-जिम्मेदाराना आरोप सनसनी, अज्ञानता और झूठ की पराकाष्ठा है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement