नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने असंतुष्ट दो नेताओं -प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव- के खिलाफ कार्रवाई करने के अगले दिन रविवार को नए आंतरिक लोकपाल और एक नई अनुशासन समिति के गठन का फैसला किया। यह फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर किया गया।
पार्टी नेता पंकज गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, "हमने चार फैसले किए हैं। 16 सदस्यों वाला एक नया आंतरिक लोकपाल और एक अनुशासन समिति गठित की जाएगी।"
प्रशांत और योगेंद्र सहित पार्टी के चार नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निष्कासित किए जाने के बाद यह फैसला किया गया है।
गुप्ता ने कहा कि आप के सदस्य भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ 22 अप्रैल को संसद का घेराव करेंगे।
संजय सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति राज्य में पार्टी की स्थिति का विश्लेषण करेगी।
उन्होंने कहा, "इसमें मुख्य रूप से धन जुटाने और समन्वयन के मुद्दे पर ध्यान दिया जाएगा।"