नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को गैर भाजपाई नेताओं की एक महा रैली आयोजित कर रही है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने रविवार को कहा की ‘‘‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली 13 फरवरी को जंतर मंतर पर आयोजित की जाएगी। मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी नेता इस रैली में शामिल होंगे।’’
उन्होंने कहा कि इसमें वे सभी नेता शामिल होंगे जिन्होंने पिछले महीने कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में शिरकत की थी। खैर, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के रैली में भाग लेने की संभावना नहीं है। इस में ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य विपक्षी नेता शिरकत कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कोलकाता की रैली में शिरकत की थी।
यहां अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को शिकस्त देने का आह्वान किया था। गोपाल राय ने 13 फरवरी को होने वाली इस महा रैली को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ महीने ही शेष रह गए हैं, ऐसे समय में, यह रैली विपक्षी नेताओं को साथ लाने और भाजपा नीत राजग को चुनौती देने के लिए ‘महागठबंधन’ की स्थापना में मदद करेगी।