नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। आप नेता दिलीप पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, इसी मामले से अवगत कराने के लिए आप नेता गृहमंत्री से मिले। प्रतिनिधिमंडल में कुमार विश्वास और दिलीप पाण्डेय भी शामिल थे। उन्होंने घटना की वीडियो रिकॉर्डिग की एक सीडी भी राजनाथ सिंह को सौंपी।
गृहमंत्री से मुलाकात के बाद बाहर आए आप नेता कुमार विश्वास ने कहा, "हमने गृहमंत्री को सबूत के तौर घटना का वीडियो और पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि वे घटना से अवगत हैं।"
प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस द्वारा 19 वर्षीय लड़की की बर्बर हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से मारपीट की भी शिकायत की।
आप नेताओं ने कहा, "आनंद पर्वत मामले में हमारे कार्यकर्ताओं की पिटाई के मुद्दे पर भी हमने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की।"