जालंधर: शाहकोट में 28 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले पंजाब के दोआबा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एच एस वालिया आज अपने समर्थकों के साथ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो गए।
वालिया ने कहा कि शिअद की जन समर्थक नीतियों के कारण वह पार्टी में शामिल हुए हैं क्योंकि पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है।
वालिया ने आरोप लगाया, ‘‘मैं आदर्शवाद से प्रभावित होकर आप से जुड़ा था। धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि पार्टी भ्रष्ट हो चुकी है और वह पंजाबियों और उनकी समस्याओं के लिए चिंतित नहीं है। साथ ही आप का संचालन दिल्ली से होता है और अरविंद केजरीवाल स्थानीय नेतृत्व को तवज्जो नहीं देते है।’’
शिअद में वालिया का स्वागत करते हुए पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कुछ समय के भीतर युवा नेता ने अपनी साख कायम की है और जालंधर जिले में शिअद के लिए वह मददगार साबित होंगे।