Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केजरीवाल को झटका, शाहकोट उपचुनाव से पहले AAP नेता शिअद में शामिल

केजरीवाल को झटका, शाहकोट उपचुनाव से पहले AAP नेता शिअद में शामिल

वालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का संचालन दिल्ली से होता है और अरविंद केजरीवाल स्थानीय नेतृत्व को तवज्जो नहीं देते है...

Edited by: India TV News Desk
Published : May 20, 2018 17:11 IST
arvind kejriwal
arvind kejriwal

जालंधर: शाहकोट में 28 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले पंजाब के दोआबा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एच एस वालिया आज अपने समर्थकों के साथ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो गए।

वालिया ने कहा कि शिअद की जन समर्थक नीतियों के कारण वह पार्टी में शामिल हुए हैं क्योंकि पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है।

वालिया ने आरोप लगाया, ‘‘मैं आदर्शवाद से प्रभावित होकर आप से जुड़ा था। धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि पार्टी भ्रष्ट हो चुकी है और वह पंजाबियों और उनकी समस्याओं के लिए चिंतित नहीं है। साथ ही आप का संचालन दिल्ली से होता है और अरविंद केजरीवाल स्थानीय नेतृत्व को तवज्जो नहीं देते है।’’

शिअद में वालिया का स्वागत करते हुए पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कुछ समय के भीतर युवा नेता ने अपनी साख कायम की है और जालंधर जिले में शिअद के लिए वह मददगार साबित होंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement