नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CCTV लगाने की केजरीवाल सरकार की योजना को लागू करने में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर मिलकर बाधायें उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी मरलीना और पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को रोकने की साजिश में भाजपा और कांग्रेस ने उपराज्यपाल के माध्यम से लगातार रोड़ा अटकाया है।
AAP नेताओं ने CCTV कैमरों की खरीद प्रक्रिया में भारी पैमाने पर गड़बड़ी होने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन द्वारा सोमवार को लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि माकन भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, और उनकी बेचैनी यह सवाल उठाने पर मजबूर करती है कि वह स्वयं भाजपा में शामिल होने तो नहीं जा रहे हैं। राय ने कहा,‘इस मामले में उपराज्यपाल और भाजपा की बेचैनी तो समझ में आती है लेकिन माकन को दिल्ली में हो रहे जनहित के कार्यों में बेचैनी क्यों हो रही है। यह समझ से बाहर है।’
कैमरों की निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी के माकन के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा,’ दिल्ली सरकार खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका वाली 'प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट टेंडर' प्रक्रिया के बजाय 'रेट कॉन्ट्रैक्ट टेंडर' के तहत कैमरे लगवाने जा रही है। इसमें जिस कीमत पर जितने भी कैमरे लगेंगे, सरकार उनका ही भुगतान करेगी।’ मरलीना ने कहा कि 15 साल तक दिल्ली में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए अगर कुछ किया होता तो दिल्ली 'रेप कैपिटल' के नाम से बदनाम न होती। उन्होंने कहा कि अब जबकि दिल्ली सरकार महिला सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगवा रही है तो भाजपा और कांग्रेस एक होकर बाधाएं उत्पन्न कर रही है।