नई दिल्ली: दिल्ली में आप सरकार के आज 100 दिन पूरे हो जाएंगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि वह और उनका मंत्रिमंडल सोमवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जनसभा का आयोजन करेंगे।
केजरीवाल ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर संदेश के जरिए दिल्लीवासियों को जनसभा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सरकार ने अपने पहले 100 दिनों में अर्जित उपलब्धियों की सूची तैयार की है। उन्होंने कहा कि उनकी सूची में बिजली और पानी पर सब्सिडी तथा अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति का पंजीकरण प्राथमिकता में शामिल हैं।
अधिकारी के अनुसार, 'मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री सोमवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जनता के साथ संवाद करेंगे।'