Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. AAP बुधवार से 'मेट्रो किराया सत्याग्रह' शुरू करेगी

AAP बुधवार से 'मेट्रो किराया सत्याग्रह' शुरू करेगी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली मेट्रो किराए में वृद्धि के खिलाफ बुधवार से 'मेट्रो किराया सत्याग्रह' शुरू करेगी

Reported by: IANS
Updated on: October 10, 2017 17:11 IST
gopal rai- India TV Hindi
gopal rai

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली मेट्रो किराए में वृद्धि के खिलाफ बुधवार से 'मेट्रो किराया सत्याग्रह' शुरू करेगी। आप की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार के कड़े विरोध के बावजूद मंगलवार से किराए में वृद्धि हुई है।

'आप' के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि किराया वृद्धि से ओला और उबर जैसी कैब एग्रीगेटर्स को फायदा होगा, जिनकी सेवाएं मेट्रो से सस्ती होंगी। राय ने कहा, "'आप' के स्वयंसेवक सभी शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार शाम 4 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।"

यह गुरुवार को भी जारी रहेगा और शुक्रवार दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ता निर्माण भवन स्थित केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेंगे।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा था कि किराया वृद्धि कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने की एक 'साजिश' है। विधानसभा में बुधवार को हुई एक चर्चा में आप के विधायकों ने भी यही चिंता व्यक्त की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement