नई दिल्ली: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी से एक लाख रुपये का दान देने के लिए कहा है। अक्टूबर में तिवारी ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो विस्तार परियोजना के फेस-4 को मंजूरी दे देते हैं तो वह 'आप' को 1,11,100 रुपये देंगे।
आप सरकार ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो फेस-4 के सभी छह गलियारों को मंजूरी दे दी।
आप ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, "हमें उम्मीद है कि मनोज तिवारी अपना वादा पूरा करेंगे और इसे जुमला नहीं कहेंगे। नीचे दिए गए दान लिंक पर जाकर आप ऑनलाइन दान कर सकते हैं और अपना वादा पूरा कर सकते हैं। इस तरह आप डिजिटल इंडिया का भी हिस्सा बन सकते हैं।"
आप ने लोकसभा चुनाव से पहले दान एकत्र करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।