भोपाल: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट बनाने के काम में आई तेजी का हवाला देते हुए कहा है कि पिछले एक साल में देश में 99 लाख छह हजार पासपोर्ट बनाए गए। पासपोर्ट की संख्या में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार देर शाम पासपोर्ट भवन के शिलान्यास समारोह में सुषमा ने कहा कि एक साल पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी।
पांच लाख पासपोर्ट पुस्तिकाओं की कमी थी। पासपोर्ट पुस्तिका का ऑर्डर ही नहीं दिया गया था। नई सरकार ने यह काम 15 दिन में पूरा किया। अब एक करोड़ पुस्तिका सुरक्षित रखी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि भोपाल देश का पहला पासपोर्ट केंद्र है, जहां आवेदन के एक दिन बाद ही आवेदकों को बुलावा आ जाता है। लोगों की मांग पर इसे तीन दिन किया गया है। उन्होंने बताया कि इंदौर में भी पासपोर्ट कार्यालय खोला जाएगा।
शिलान्यास समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार को एक साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने पर बधाई दी।
मुख्य पासपोर्ट अधिकारी मुक्तेश कुमार परदेशी ने बताया कि 1978 से पहले मध्य प्रदेश में कोई पासपोर्ट कार्यालय नहीं था। लखनऊ से काम होता था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब विदेश मंत्री थे, तब उन्होंने राज्य में पहला पासपोर्ट कार्यालय बनवाया था।