Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पाकिस्तान में हो सकते हैं 54 लापता सैनिक: पर्रिकर

पाकिस्तान में हो सकते हैं 54 लापता सैनिक: पर्रिकर

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के साथ 1956 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को संसद में बताया कि 1965 और 1971 के युद्ध

IANS
Updated : July 24, 2015 23:22 IST
पाकिस्तान में हो सकते...
पाकिस्तान में हो सकते हैं 54 लापता सैनिक: पर्रिकर

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के साथ 1956 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को संसद में बताया कि 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान लापता 54 सैनिकों के पाकिस्तान की हिरासत में होने की आशंका है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में पर्रिकर ने कहा, "1965 और 1971 के युद्ध के दौरान लापता सैनिकों के पाकिस्तान की हिरासत में होने के आशंका है। केंद्र सरकार पाकिस्तान से लापता सैनिकों की रिहाई की मांग लगातार करती रहती है।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने हालांकि यह नहीं स्वीकारा है कि इस तरह का कोई भी सैनिक उनकी हिरासत में है।"

उन्होंने कहा, "लापता सैनिकों के 14 रिश्तेदारों के प्रतिनिधिमंडल ने 2007 में एक जून से 14 जून तक पाकिस्तान की 10 जेलों का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल हालांकि किसी भी लापता सैनिक की शारीरिक उपस्थिति की निश्चित रूप से पुष्टि नहीं कर सका था।"

रक्षा मंत्री ने कहा कि लापता सैनिकों के परिवारों को मौजूदा नियमों के मुताबिक पेंशन और पुनर्वास के लाभ दिए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement