नई दिल्ली। केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को छोड़ महागठबंधन में शामिल हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके कुल 3 विधायकों ने पार्टी पर कब्जे का दावा किया है और चुनाव आयोग को इसके बारे में लिखा है।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव और सह प्रवक्ता मनोज लाल दास ने चुनाव आयोग को लिखा है कि बिहार के दो एमएलए और एक एमएलसी पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से अलग होकर पार्टी चला रहे हैं, इसलिए चुनाव के निर्वाचन प्रतीक आदेश के तहत सीलिंग फैन चुनाव चिन्ह पर इनका दावा बनता है, उपेंद्र कुशवाहा का नहीं।
चुनाव आयोग क लिखे अपने पत्र में मनोज लाल दास ने लिखा है कि पार्टी के तीनों विधायकों ने उपेंद्र कुशवाहा के निर्णय के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बने रहने का फैसला किया है।