Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. डीडीसी चुनावः जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान

डीडीसी चुनावः जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के मंगलवार को हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में कुल 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

Reported by: Manzoor Mir
Published : December 01, 2020 21:02 IST
DDC Election Voter Turnout, Jammu Kashmir DDC Election, DDC Election Turnout
Image Source : PTI जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के मंगलवार को हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में कुल 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के मंगलवार को हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में कुल 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान जम्मू मंडल के पुंछ जिले में हुआ जहां कुल 75.07 प्रतिशत मत पड़े हैं। डीडीसी के दूसरे चरण के चुनाव में 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इस चरण में कुल 7.90 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते थे, जिनमें से 48.62 लोगों ने इसका इस्तेमाल किया। जम्मू कश्मीर के 280 निर्वाचन क्षेत्रों में से इस चरण में 43 पर मतदान हुआ जिनमें से 25 कश्मीर और 18 जम्मू में हैं।

बांदीपुरा में हुआ 69.66 फीसदी मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीर मंडल के बांदीपुरा में कुल 69.66 फीसदी मतदान हुआ जबकि कुपवाड़ा में 58.69 फीसदी, बारामूला में 28.95 प्रतिशत, गांदरबल में 49.14 फीसदी, श्रीनगर में 33.78 प्रतिशत, बडगाम में 43.51 फीसदी, पुलवामा में 8.67 प्रतिशत, शोपियां में 17.28 फीसदी, कुलगाम में 29.90 प्रतिशत और अनंतनाग में 16.09 फीसदी वोट पड़े हैं।

जम्मू के पुंछ में 75.07 फीसदी लोगों ने डाले वोट
इसी तरह जम्मू मंडल के किश्तवाड़ में दोपहर एक बजे तक 61.64 प्रतिशत, डोडा में 64.80 फीसदी, रामबन में 66.23 प्रतिशत, रियासी में 69.27 फीसदी, उधमपुर में 62.51 प्रतिशत, कठुआ में 60.10 फीसदी, सांबा में 66.38 प्रतिशत, जम्मू में 69.97 फीसदी, राजौरी में 60.21 प्रतिशत और पुंछ में सबसे ज्यादा 75.07 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। कश्मीर मंडल में मतदान का कुल प्रतिशत 33.34 फीसदी है जबकि जम्मू मंडल में कुल 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 83 निर्वाचन क्षेत्रों में सरपंच के चुनाव भी
डीडीसी के साथ ही 83 निर्वाचन क्षेत्रों में सरपंच के चुनाव भी हुए, जिसके दूसरे चरण में कुल 223 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 331 निर्वाचन क्षेत्रों में पंचों के उपचुनाव भी हुए, जिसमें 700 से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आज़मा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement