नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार के मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे।
नीति आयोग की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन जमीन अधिग्रहण बिल अहम रहेगा। जानकारी के अनुसार, राज्यों को इस बिल में जरूरी फेरबदल करने की छूट दी जा सकती है।
PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री आज सुबह नीति आयोग की संचालन परिषद की दूसरी बैठक की 7 रेसकोर्स रोड पर अध्यक्षता करेंगे।
मोदी की सिक्किम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग बैठकें भी होंगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली संचालन परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल हैं। एक सूत्र ने कहा कि बैठक में भूमि अधिग्रहण के अलावा गरीबी, स्वास्थ्य व केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर भी विचार विमर्श होगा। परिषद नीति आयोग के तहत मुख्यमंत्रियों के तीन उपसमूहों और दो कार्यबलों के कामकाज की भी समीक्षा करेगी।
कांग्रेस द्वारा शासित सभी नौ राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।