Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 18 साल के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा की सड़क हादसे में मौत, टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे शिलांग

18 साल के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा की सड़क हादसे में मौत, टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे शिलांग

युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन का रविवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 18, 2022 8:02 IST
Table Tennis Player Death in Road Accident
Image Source : ANI Table Tennis Player Death in Road Accident

Highlights

  • केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने निधन पर जताया शोक
  • 27 अप्रैल को ऑस्ट्रिया में एक चैंपियनशिप में खेलने जाने वाले थे
  • तीन अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर

युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी  विश्वा दीनदयालन का रविवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे। 18 साल के विश्व के साथ टैक्सी में यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग रमेश संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार को गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने विश्व के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तमिलनाडु के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्व की मेघालय के री-भोई में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। टीटीएफआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘विपरीत दिशा से आ रहा एक 12-पहिया ट्रेलर उमली चेक पोस्ट के निकट सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए टैक्सी से टकरा गया और खाई में गिर गया। टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विश्वा को नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज ने मृत घोषित कर दिया।

दीनदयालन प्रतिभावान खिलाड़ी थे और उन्होंने रैंकिंग स्तर के कई खिताब जीते थे। उन्हें 27 अप्रैल से आस्ट्रिया के लिंज में डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement