कोयम्बटूरः तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक महिला डॉक्टर ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर ने आरोप लगाया उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश हुई है। पीड़िता के मुताबिक 14 अगस्त की रात करीब 9 बजे जब वो डीन ऑफिस के सामने अपना टू व्हीलर पार्क करने गई। तब वहां मौजूद युवक ने अश्लील हरकत की। इससे पीड़िता डर गई। जैसे ही वो चिल्लाने लगी युवक वहां से भाग गया और पीड़िता भी सुरक्षा के लिए अपने होस्टल रूम में चली गई।
देर रात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रात करीब एक बजे आरोपी मयंक गालर को अरेस्ट कर लिया। मयंक मध्य प्रदेश का रहने वाला है और वह हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल आया था। 15 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर्स ने सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
CCTV कैमरों की जांच और मरम्मत का आदेश जारी
सीसीटीवी कैमरा नहीं चलने की शिकायत और विरोध प्रदर्शन के बाद CMO ने तत्काल प्रभाव से परिसर में लगे सभी 200 CCTV कैमरों की जांच और मरम्मत का आदेश जारी कर दिया है। होस्टल के आस-पास नाइट सेक्युरिटी को और बढ़ा दिया गया है। अस्पताल के अंदर ही महिला वाशरूम की तत्काल मरम्मत और नियमित रखरखाव के निर्देश जारी कर दिये गए हैं ताकि महिलाओं को वाश रूम के लिए रात में होस्टल तक आने की आवश्यकता न हो। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल की निगरानी को बढ़ा दिया गया है।