
कर्नाटका के चामराजनगर जिले के कोल्लेगाल तालुक स्थित मधुवनहल्ली गांव में मंगलवार को एक युवक की हाई-टेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ने के कारण करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है, जब 25 वर्षीय मसणशेट्टी नामक युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ देखा गया।
युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ते हुए देखकर आस-पास के लोग उसे नीचे उतरने के लिए कहा। साथ ही उसकी मां ने भी उसे उतरने के लिए आग्रह किया। जब युवक नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका हाथ बिजली के तार से छू गया, जिससे उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। कोल्लेगाल ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, युवक के खंभे पर चढ़ने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
करंट लगने से महिला की मौत
वहीं, बेंगलुरु में गुरुवार सुबह मोटर चालू करते समय करंट लगने से 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया था कि चामराजपेट थाना क्षेत्र में यह घटना उस समय हुई जब महिला सेल्वी ने अपने घर में पानी भरने के लिए मोटर चालू की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन नियम के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें-
इतनी स्पीड में दौड़ा हाथी कि वन कर्माचरियों की अटक गईं सांसें, दहशत वाला है VIDEO
25 साल पहले हुई मौत, जिंदा दिखाकर प्लॉट की कर दी रजिस्ट्री, सामने आया बड़ा फ्रॉड