Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'यासीन मलिक कोई आम आतंकवादी नहीं', तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों कही ऐसी बात?

'यासीन मलिक कोई आम आतंकवादी नहीं', तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों कही ऐसी बात?

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को लेकर CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि इस मामले में दूसरे आरोपियों को भी पक्षकार बनाए।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Subhash Kumar Updated on: November 21, 2024 13:51 IST
सुप्रीम कोर्ट में यासिन मलिक को लेकर सुनवाई।- India TV Hindi
Image Source : PTI सुप्रीम कोर्ट में यासिन मलिक को लेकर सुनवाई।

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की जम्मू कश्मीर की टाडा कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी का विरोध किया है। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यासीन मलिक कोई आम आतंकवादी नहीं है। वो लगातार पाकिस्तान जाता रहा है। हाफिज सईद के साथ उसने मंच साझा किया है। हम उसे जम्मू कश्मीर नहीं ले जाना चाहते है। उसके जम्मू कश्मीर जाने से वहां का माहौल बिगड़ सकता है। अगर वो व्यक्तिगत पेशी पर ही अड़ा हुआ है तो फिर ट्रायल यहां दिल्ली ट्रांसफर किया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि CBI ने जम्मू कश्मीर के टाडा कोर्ट के सितम्बर 2022 के उस आदेश को  चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने इंडियन एयर फोर्स के चार जवानों की हत्या और रुबैया सईद के अपहरण के मामले में यासीन मलिक को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था।

कसाब तक को निष्पक्ष ट्रायल का मौका मिला- कोर्ट

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस ओक ने कहा कि बिना व्यक्तिगत पेशी के क्रॉस एग्जामिन कैसे होगा। हमारे देश में अजमल कसाब तक को निष्पक्ष ट्रायल का मौका दिया गया। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के लिए जेल के अंदर ही कोर्ट बनाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने SG से कहा है कि वो मामले में बचे हुए गवाहों और यासीन के साथ सह आरोपी बनाए गए लोगों के बारे में जानकारी कोर्ट को सौंपे। कोर्ट को बताइए कि कितने गवाहो को सुरक्षा की ज़रूरत है। SG तुषार मेहता ने कहा कि हम यासीन मलिक को जम्मू नहीं ले जाना चाहते ये सुरक्षा का मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी पेश हो सकता है। कोर्ट अगले गुरुवार को दोबारा इस मामले पर सुनवाई करेगा।

प्रदेश का माहौल बिगड़ सकता है- CBI

SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि गवाहों को कड़ी सुरक्षा की जरूरत होगी। एक गवाह की हत्या कर दी गई थी। यासीन मलिक का कहना है कि हम व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। वह इस कोर्ट मे भी पेश होना चाहते हैं। CBI का कहना है कि यासीन मलिक की व्यक्तिगत पेशी से प्रदेश का माहौल बिगड़ सकता है, केस के गवाहो की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- ओडिशा से पकड़ी गई ब्राउन शुगर की तस्कर रुकसाना उर्फ स्कूटी दीदी, पुलिस ने कहा- कार्रवाई रहेगी जारी

CCTV में कैद हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, टक्कर के बाद कार को ट्रक ने बुरी तरह घसीटा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement