अमृतसर: अटारी-वाघा बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे के साथ शीत लहर जारी है। इस कड़ाके की ठंड में भी बीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी फेंस पर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। अटारी-वाघा सीमा पर पेट्रोलिंग करती एक महिला जवान ने कहा, 'हमें भर्ती इसलिए किया गया है कि आंधी हो या तूफान हमें हर परिस्थिति में खड़े रहना है, जिससे देशवासी अराम से सो पाएं। यहां बहुत ज्यादा धुंध होती है लेकिन हम लगातार पेट्रोलिंग करते रहते हैं।'
बीएसएफ इंस्पेक्टर मुकेश गुप्ता ने कहा, 'मौसम कोई भी हो, हम अपनी गश्त जारी रखते हैं। हम घुसपैठ, तस्करी की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सतर्क रहते हैं। दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो जाती है लेकिन हम यहां अपने देश और नागरिकों की रक्षा के लिए हैं।'
कैसा है देश का मौसम?
देश में शीतलहर का असर दिखाई देने लगा है। कई राज्यों में सुबह के वक्त घना कोहरा हो रहा है, जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट के मामले भी बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में तापमान काफी गिरा है और विजिबिलिटी भी कम हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3 दिनों तक यूपी, हरियाणा, पंजाब में घना कोहरा पड़ेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में आने वाले 5 दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है।