Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्कूटी पर बच्चे को ले जा रही महिला के पीछे पड़ा कुत्तों का झुंड, पलक झपकते हो गया हादसा; देखें Video

स्कूटी पर बच्चे को ले जा रही महिला के पीछे पड़ा कुत्तों का झुंड, पलक झपकते हो गया हादसा; देखें Video

कुत्ते के काटने के डर से स्कूटी सवार महिला ने अपना बैलेंस खो दिया और फिर तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराई।

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 04, 2023 8:16 IST, Updated : Apr 04, 2023 8:28 IST
कुत्तों के खौफ का हैरान करने वाला वीडियो
Image Source : ANI कुत्तों के खौफ का हैरान करने वाला वीडियो

कुत्ते का कहर हर जगह जारी है। अक्सर लोग कुत्तों के भौंकने या पीछा करने से डर जाते हैं, ऐसे में कई बार वे किसी हादसे की चपेट में आ जाते हैं। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो ओडिशा के बेरहामपुर शहर से सामने आया है, जहां स्कूटी चला रही महिला के पीछे पांच आवारा कुत्ते भाग रहे हैं। कुत्ते स्कूटी का पीछा करने के साथ ही भौंकते भी दिखाई दे रहे हैं। 

इस बीच, कुत्ते के काटने के डर से स्कूटी सवार महिला ने अपना बैलेंस खो दिया और फिर तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराई। इस भीषण टक्कर के चलते बच्चे समेत स्कूटी पर सवार दोनों महिलाएं उछलकर सड़क पर औंधे मुंह जा गिरती हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

यहां देखें वीडियो 

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बच्चे और दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। वीडियो सुनसान जगह का मालूम हो रहा है, क्योंकि सड़क पर कोई और गाड़ी आते-जाते नहीं दिख रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है महिला तेज रफ्तार में स्कूटी चला रही थी, तभी पांचों कुत्तों ने पीछे से दौड़ लगा दिया। वहीं, महिला और बच्चों को गिरते देख कुत्ते वहां से भाग जाते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement