बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर एक प्लास्टिक ड्रम से महिला का शव बरामद हुआ है। इस साल यह दूसरी वारदात है, जब रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से ड्रम के भीतर से महिला का शव बरामद किया है। ताजा घटना बेंगलुरु के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन की है, जहां एक नीले रंग के ड्रम से तकरीबन 30 से 35 साल की महिला का शव बरामद हुआ।
आरोपियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ये पता लगा लिया है कि तीन लोग सोमवार को स्टेशन के बाहर ये ड्रम छोड़कर चले गए थे। पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुटी गई है। इससे पहले 4 जनवरी को बेंगलुरु के यशवंत पुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से भी नीले रंग के ड्रम से एक 30-35 साल की महिला का शव बरामद हुआ था।
पहली हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई
पुलिस की जांच से अब तक सिर्फ इतना पता चल पाया कि महिला आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी, लेकिन वो कौन थी, उसकी हत्या क्यों और किसने की है, अभी तक पहली हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझ नहीं पाई है, ऐसे में एक और घटना ने सनसनी फैल गई है।
ये भी पढे़ं-
भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को झटका, 7400 करोड़ के अतिरिक्त मुआवजे की मांग SC में खारिज