Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महिला का आरोप, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर उतरवाए गए कपड़े

महिला का आरोप, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर उतरवाए गए कपड़े

महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ‘अपमानजनक’ व्यवहार करते हुए उसकी शर्ट उतरवाई गई।

Edited By: India TV News Desk
Published on: January 04, 2023 14:45 IST
Woman Stripped, Woman Stripped Airport, Woman Stripped Bengaluru- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL एक महिला ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया है।

बेंगलुरु: एक महिला ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान अपने साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पेशे से म्यूजिशियन इस महिला का कहना है कि उसे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान शर्ट उतारने को कहा गया। अपने इस अनुभव को बेहद अपमानजनक बताते हुए महिला ने ट्विटर पर पूरी कहानी शेयर की। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिऐक्टिवेट कर दिया है। 

‘कैमिसोल पहनकर एयरपोर्ट पर खड़ा होना अपमानजनक था’

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बेंगलुरु एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि इसे संबंधित टीमों के संज्ञान में लाया गया है। बता दें कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा का काम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) देखती है। महिला ने मंगलवार की शाम को एक ट्विटर पोस्ट में कहा, 'मुझे सुरक्षा जांच के दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा गया था। सुरक्षा चौकी पर सिर्फ एक कैमिसोल पहनकर खड़ा होना वास्तव में अपमानजनक था। @BLRAirport आपको एक महिला के कपड़े उतरवाने की जरूरत ही क्यों है?'

बेंगलुरु एयरपोर्ट की तरफ से दिया गया जवाब
महिला ने अपने ट्वीट में कहा था कि सिर्फ एक कैमिसोल पहनकर खड़े होने पर लोग जिस तरह देख रहे थे, वैसी अटेंशन कोई महिला कभी नहीं चाहेगी। महिला के ट्वीट पर बेंगलुरु एयरपोर्ट की तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया, 'नमस्ते कृष्णा, हमें आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमने इस मामले को अपनी संचालन टीम के सामने रखा है और इसे CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा प्रबंधित सुरक्षा टीम को भी भेज दिया है, इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement