Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 16 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव? वायरल नोट पर चुनाव आयोग ने बताई सच्चाई

16 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव? वायरल नोट पर चुनाव आयोग ने बताई सच्चाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर ने इस बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट किया कि तारीख का जिक्र केवल चुनाव आयोग द्वारा जारी ‘प्लानर’ के मुताबिक योजना बनाने के संदर्भ के रूप में किया गया था।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: January 24, 2024 0:10 IST
Election commission- India TV Hindi
Image Source : FILE चुनाव आयोग

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर वायरल हो रहे लेटर पर अपनी तस्वीर साफ कर दी है। आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह स्पष्ट किया है कि चुनाव से जुड़ी गतिविधियों की योजना बनाने और उसे समय से पूरा करने की जरूरत के मद्देनजर चुनाव आयोग में योजनाएं बनाई जा रही हैं। चुनाव आयोग संभावित तारीखों पर भी चर्चा चल रही है और इस संबंध में अधिकारियों को अपडेट भी दिया जा रहा है।

योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए तारीख दी गई

आयोग ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर संभावित तारीखों का सुझाव दिया गया है। आयोग की तरफ से जब निर्णय लिया जाता है को उसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जाता है। अभी केवल सुझाव दिया गया है और यह जरूरी नहीं है कि उसी तारीख पर चुनाव हो। यह तारीख केवल योजनाओं को समय पर पूरा करने के ख्याल से दी गई है। ताकि व्यवस्थाओं को सुचारू तौर पर लागू किया जा सके। 

चुनाव आयोग ने जारी किया था आंतरिक नोट 

दरअसल, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी एक आंतरिक नोट में अधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में को लेकर गतिविधियां तय करने के लिए 16 अप्रैल को संभावित ‘मतदान तिथि’ के रूप में बताया गया था। इसके बाद आगामी चुनाव के संभावित कार्यक्रम को लेकर अटकलें शुरू हो गईं थी। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट किया कि तारीख का उल्लेख केवल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ‘प्लानर’ के अनुरूप गतिविधियों की योजना बनाने के वास्ते संदर्भ के रूप में किया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक परिपत्र का हवाला देते हुए मीडिया की ओर से कुछ प्रश्न आ रहे हैं और यह स्पष्ट करने को कहा जा रहा है कि क्या 16 अप्रैल लोकसभा चुनाव के लिए संभावित मतदान दिवस है। स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए निर्वाचन आयोग की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के 'संदर्भ' के लिए किया गया था।’’ 

गत 19 जनवरी को सभी 11 जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी एक पत्र में, सीईओ कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव योजना का उल्लेख किया था जिसमें चुनाव की तैयारी के तहत विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ उनमें से प्रत्येक के लिए समयसीमा और अवधि दी गई है। परिपत्र में कहा गया था, ‘‘लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आयोग ने संदर्भ के उद्देश्य से और चुनाव योजना में प्रारंभ और अंत की तारीखों की गणना के लिए 16 अप्रैल 2024 की तारीख संभावित मतदान दिवस के रूप में दी है। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement