Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसी इलाके में तीन या उससे ज्यादा केस मिलने पर उसे क्लस्टर घोषित करेंगे: CM बोम्मई

किसी इलाके में तीन या उससे ज्यादा केस मिलने पर उसे क्लस्टर घोषित करेंगे: CM बोम्मई

ओमीक्रोन स्वरूप पर बोम्मई ने कहा कि राज्य को प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है और स्वास्थ्य विभाग को सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

Written by: Bhasha
Published : Dec 04, 2021 09:17 pm IST, Updated : Dec 04, 2021 09:17 pm IST
किसी इलाके में तीन या उससे ज्यादा केस मिलने पर उसे क्लस्टर घोषित करेंगे: CM बोम्मई- India TV Hindi
Image Source : PTI किसी इलाके में तीन या उससे ज्यादा केस मिलने पर उसे क्लस्टर घोषित करेंगे: CM बोम्मई

Highlights

  • किसी इलाके में 3 या उससे ज्यादा केस मिलने पर उसे क्लस्टर घोषित किया जाएगा
  • सीएम ने अधिकारियों को पुख्ता उपाय करने का निर्देश दिया
  • 'ओमीक्रोन तेजी से फैलने वाला स्वरूप लेकिन इसके गंभीर असर नहीं देखे गए'

बेंगलूरू: कर्नाटक में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामले आने पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि अगर राज्य में किसी भी इलाके में संक्रमण के तीन या उससे अधिक मामले आते हैं तो उसे ‘कलस्टर’ यानी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाएगा। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इससे पहले हमने उस स्थान को कलस्टर घोषित करने का फैसला किया था जहां कोविड-19 के 10 मामले आते हैं लेकिन अब हमने इसे कम से कम तीन तक कर दिया है। उस इलाके में लोगों की जांच, इलाज और टीकाकरण होगा।’’ 

बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पाया है कि राज्य में दो तरह के कलस्टर से मामले आ रहे हैं- पहले स्कूलों और कॉलेजों से और दूसरा बेंगलूरू में आवासीय अपार्टमेंट्स में से। उन्होंने कहा कि नियमित कक्षाओं में आ रहे छात्रों के अभिभावकों के लिए टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है और छात्रावास में रहे रहे सभी छात्रों तथा कर्मियों के लिए जांच अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए भी जांच अनिवार्य की जाएगी। अधिकारियों को पुख्ता उपाय करने का निर्देश दिया गया है। 

ओमीक्रोन स्वरूप पर बोम्मई ने कहा कि राज्य को प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है और स्वास्थ्य विभाग को सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को उन देशों से इलाज का प्रोटोकॉल लेने का भी निर्देश दिया गया है जहां ओमीक्रोन स्वरूप मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारे पास सूचना है कि ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों को डेल्टा संक्रमित मरीजों की तरह ही इलाज दिया जा रहा है। फिर भी मैंने अधिकारियों से ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों को उचित इलाज देने के लिए उपचार का प्रोटोकॉल लेने के लिए कहा है।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की राय है कि ओमीक्रोन तेजी से फैलने वाला स्वरूप है लेकिन इसके गंभीर असर नहीं देखे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि तेजी से इसका पता लगाने और उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बयान पर एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, ‘‘मुझे कोई जानकारी नहीं है कि किस संदर्भ में यह बयान दिया गया।’’ 

मांडविया ने कहा है कि पंजाब के अलावा किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने की रिपोर्टें नहीं सौंपी थी। राज्य में दक्षिण अफ्रीका के 10 यात्रियों के लापता होने के बारे में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर के बयान के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। मैं इसके बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बात करूंगा।’’ 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement