Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों को जीप समेत हाथी ने पलट लिया, शीशे तोड़े, भयावह वीडियो आया सामने

गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों को जीप समेत हाथी ने पलट लिया, शीशे तोड़े, भयावह वीडियो आया सामने

तमिलनाडु में जंगल में गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर एक हाथी ने हमला कर दिया और गाड़ी को पलट दिया। इस घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए।

Reported By : T Raghavan Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 05, 2024 10:40 IST, Updated : Dec 05, 2024 10:53 IST
वन विभाग की टीम पर जंगली हाथी ने किया हमला- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वन विभाग की टीम पर जंगली हाथी ने किया हमला

नीलगिरी: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक जंगली हाथी ने रात में गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हाथी ने फॉरेस्ट टीम के वाहन के शीशे तोड़ डाले। हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गये। मामला नीलगिरी जिले के पंदलूर का बताया जा रहा है। घटना कल रात की बतायी जा रही है। घटना का वीडियो वन विभाग की टीम ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।

जीप को हाथ ने पटल दिया

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब वन विभाग के अधिकारी जीप में गश्त कर रहे थे। गश्ती के दौरान एक हाथी सड़क पर आ गया। वनकर्मी अपनी गाड़ी को पीछे लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अचानक हाथी ने दौड़ करक हमला कर दिया और वाहन का शीशा तोड़कर जीप को पलट दिया। जैसे तैसे इन लोगों ने अपनी जान बचाई।

नवंबर में भी हाथी ने वनकर्मी को किया था घायल

इससे पहले नवंबर में नीलगिरी के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) के मसिनागुडी वन रेंज में  जंगली हाथी ने एक कर्मचारी को हमला कर घायल कर दिया था। वन सूत्रों ने कहा कि हालांकि हाथी वन कर्मचारी से 50 मीटर की दूरी पर खड़ा था, लेकिन शाम 4.30 बजे वह अचानक उनकी ओर दौड़ पड़ा, जिससे दहशत फैल गई। एक वन अधिकारी ने कहा कि मारन खतरे से बाहर है, लेकिन उसके कुछ दांत टूट गए हैं और उसके हाथ और कूल्हे पर चोट आई है। मासिनागुडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें इलाज के लिए उधगमंडलम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर का स्कैन कराने के लिए रेफर कर दिया।

ओडिशा में हाथी के हमले में एक की मौत

उधर, ओडिशा के बलांगीर जिले के बंधनपाली गांव के पास हाथी के हमले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और दो वन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान देगांव गांव के रूपेश छत्रिया के रूप में की गई। घटना शाम करीब 4:30 बजे की है, जब एक वन गश्ती दल हाथी की गतिविधियों पर नज़र रख रहा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement