Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'हमेशा हिंदुओं की ही परीक्षा क्यों', 'आदिपुरूष' पर चल रही सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

'हमेशा हिंदुओं की ही परीक्षा क्यों', 'आदिपुरूष' पर चल रही सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने ‘आदिपुरुष’ में महाकाव्य रामायण के प्रमुख पात्रों के चित्रण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published : Jun 27, 2023 22:07 IST, Updated : Jun 27, 2023 23:45 IST
Adipurush, Adipurush Hindus, Adipurush Allahabad High Court
Image Source : FILE इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म ‘आदिपुरूष’ को लेकर सख्त टिप्पणी की है।

लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने ‘आदिपुरुष’ में जिस तरह से महाकाव्य रामायण के प्रमुख पात्रों को चित्रित किया गया है, उस पर मंगलवार को गंभीर चिंता व्यक्त की। कोर्ट ने कहा, ‘हिंदू सहिष्णु हैं लेकिन हर बार उनकी ही परीक्षा क्यों ली जाती है।’ बेंच ने इस दलील को मानने से इनकार कर दिया कि फिल्म के ‘डिस्क्लेमर’ में कहा गया था कि यह फिल्म रामायण नहीं है। जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्री प्रकाश सिंह की बेंच ने कहा, ‘जब फिल्मकार ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण और लंका दिखाया है तो डिसक्लेमर से कैसे लोगों को संतुष्ट करेंगे कि कहानी रामायण से नहीं ली गई है।’

‘इस फिल्म से समाज में वैमनस्य पैदा हो सकता है’

अदालत ने मामले को बुधवार को पुनः सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश देते हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल को केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड से निर्देश प्राप्त कर यह अवगत कराने को कहा है कि मामले में वे क्या कार्रवाई कर सकते हैं। अदालत ने मौखिक टिप्पणी में कहा, ‘हिंदू सहिष्णु हैं लेकिन क्यों हर बार उनकी सहनशीलता की परीक्षा ली जाती है? वे सभ्य हैं तो उन्हें दबाना सही है क्या?’ बेंच ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री का तर्क सुनने के बाद कहा कि जिस तरह से फिल्म बनाई गई है, ‘यह न केवल उन लोगों की भावनाओं को आहत करेगी जो भगवान राम, देवी सीता, भगवान हनुमान आदि की आराधना करते हैं बल्कि रामायण के पात्रों को जिस तरह से चित्रित किया है उससे समाज में वैमनस्य भी पैदा हो सकता है।’

‘हमें इस धर्म के मानने वालों का आभारी होना चाहिए’
कोर्ट ने कहा कि ‘यह तो अच्छा है कि वर्तमान विवाद एक ऐसे धर्म के बारे में है जिसे मानने वालों ने कहीं लोक व्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाया। हमें उनका आभारी होना चाहिए। कुछ लोग सिनेमाघर बंद कराने गए थे लेकिन उन्होंने भी सिर्फ हॉल बंद करवाया, वे और भी कुछ कर सकते थे।’ इन टिप्पणियों के साथ बेंच ने फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर उर्फ मनोज शुक्ला को मामले में प्रतिवादी संख्या 15 बनाए जाने सम्बंधी प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। अदालत ने नवीन धवन एवं कुलदीप तिवारी की जनहित याचिकाओं पर यह आदेश पारित किया।

क्या है याचिकाओं को दायर करने वालों की दलील?
बता दें कि कुलदीप तिवारी की याचिका में आदिपुरुष फिल्म के तमाम आपत्तिजनक दृश्यों व संवादों का हवाला देते हुए उसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है जबकि नवीन धवन की ओर से प्रदर्शन पर रोक के साथ-साथ फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का अनुरोध किया गया है। बहस के दौरान याचियों के वकीलों की दलील थी कि सिनेमेटोग्राफी एक्ट-1952 के प्रावधानों तथा उक्त कानून के तहत बनाई गए दिशानिर्देश का कोई पालन सेंसर बोर्ड द्वारा नहीं किया गया। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement