बॉलीवुड के सुपर स्टार सनी देओल ने इंडिया टीवी के सुपरहिट शो 'आप की अदालत'में शिरकत की। इस दौरान वह अपनी फिल्म गदर-2 की शानदार सफलता से काफी खुश दिखे। 'आप की अदालत' में सनी देओल ने कहा कि वह गदर-3 के लिए तैयार हैं। वहीं इस दौरान जब रजत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में बहुत से लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि फौज तो दूर की बात है, सनी देओल मेरे सामने आ जाए तो मैं दिखा दूंगा कि बाजुओं में कितना दम है। इस पर सनी देओल ने भी ऐसी बात कहने वाले पाकिस्तानियों को चुनौती दे दी।
पाकिस्तान के सवाल पर क्या बोले सनी देओल?
'आप की अदालत' में रजत शर्मा के इस सवाल पर सनी देओल ने कहा, "देखिए ऐसे बयान तो आते रहेंगे लोगों से। मैं एक एक्टर हूं, जो कैरेक्टर प्ले करता हू्ं , उससे बनती है फिल्म, उसे हम लोग पर्सनल ना लें तो बहुत अच्छा है और अगर कोई बात आ गयी... किसी को मुझसे पंगा लेना है तो आ जाए यहां"
इस दौरान जब रजत शर्मा ने उनसे कहा- एक और पाकिस्तानी का कहना है कि इंशाअल्लाह सनी पाकिस्तान आएंगे तो आर्मी उनको जवाब देगी, वो फिल्म बना सकते हैं, असलियत में कुछ नहीं कर सकते? इस पर सनी देओल ने कहा, "असलियत में मैं फौजी नहीं हूं, मैं एक्टर हूं, बार बार यही कहता हूं, मैं कैरेक्टर निभाता हूं और फौजी के रूप में भी कोई क्यों दूसरे देश में जाएगा और तब जब हालात इस तरह के हों और पॉलिटिकल इश्यू हों। कोई भी फौजी एक दूसरे के साथ लड़ना नहीं चाहता, लेकिन अपने देश के लिये उसे करना पड़ता है और कोई किसी की जान लेना नहीं चाहता।"
सनी देओल के पाकिस्तान में भी हैं प्रशंसक?
इस दौरान रजत शर्मा ने सनी देओल से पूछा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं पाकिस्तान में हैं जो आपके प्रशंसक हैं? इस पर सनी देओल ने कहा, "मैं आप सबसे ये कहना चाहता हूं कि वहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं, जब भी मैं जहां भी जाता हूं, उनमें कुछ इस तरह की बात नहीं। ये सब सियासी चीजें होती हैं, जिसकी वजह से प्रॉब्लम आती है, जनता दोनों तरफ एक ही है, यहां से गयी है। हम सब इसी मिट्टी के हैं और सब एक ही हैं। ये जो लड़ाई वगैरह होती है, वो होनी नहीं चाहिए। हर आदमी जो लड़ रहा है, वो किसी का बेटा, किसी का पति है, उसकी बहने हैं, पूरा परिवार उसका है और ये कोई नहीं चाहता कि वो उसे खो दे। न इधर का चाहता है, न उधर का चाहता है। मैं तो हमेशा यही कहूंगा कि ये सुलह हो जाए चारों तरफ। क्योंकि ज़िंदगी जब हमें मिल ही गयी है, वो जीने के लिये है,लड़ने के लिये नहीं।"
ये भी पढ़ें-
Aap Ki Adalat: सनी देओल ने रजत शर्मा के शो में किया बड़ा ऐलान, बोले- 'मैं गदर-3 के लिए तैयार हूं'