देश के लोकप्रिय टीवी शो 'आप की अदालत' में मेहमान के तौर पर इस बार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हुए। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने उनसे कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया। रजत शर्मा ने पूछा कि, हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स, लंदन की आई रिपोर्ट में कहा गया कि खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की भारतीय एजेंसियों की योजना को अमेरिका विफल कर देता है, इस पर उनका क्या कहना है? इसका जवाब देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, 'फाइनेंशियल टाइम्स को लेकर मेरी अलग सोच है। यह रोजाना तेल के बारे में समाचार रिपोर्ट प्रकाशित करता है। मैं इस पर भरोसा नहीं करता हूं। बता दूं कि विदेशी धरती पर आतंकवादियों को खत्म करना, भारत की नीति नहीं है।'
पन्नू को क्यों नहीं मारना चाहिए?
शो में आगे बातचीत करते हुए रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि, पन्नू जैसे भारत के दुश्मनों को खत्म क्यों नहीं करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, 'मुझे अपनी भावनाओं को अपने दिल में ही रखने दीजिए। इसपर मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है।'
उन्होंने आगे कहा कि, मैं आपको बता दूं कि यह हमारी नीति नहीं है। क्या वो (कनाडा) कहेंगे कि 1985 में एयर इंडिया कनिष्क में जो बम विस्फोट हुआ था, उसे भारत की एजेंसियों ने अंजाम दिया था। कनाडा में हिंसा, उग्रवाद और ड्रग्स क्यों है?
कनाडा के प्रधानमंत्री को लेकर क्या कहा?
कार्यक्रम में बातचीत करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो लंबे समय से अलगाववादियों का समर्थन कर रहे हैं। जब वह अमृतसर आए तो मैंने और पंजाब के तत्कालीन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका स्वागत किया। हम उन्हें दरबार साहिब भी ले गए। ट्रूडो खालिस्तान के मुद्दे पर लंबे समय से भारत के आलोचक रहे हैं। इस मुद्दे पर उनका व्यवहार 'चिड़-चिड़ा' था।
ये भी पढ़ें-
Rajat Sharma's Blog | 'आप की अदालत' में खालिस्तान, कनाडा पर बोले मंत्री हरदीप पुरी